MLC चुनाव- महेश शर्मा का नामांकन खारिज, दिनेश शर्मा, अश्वनी त्यागी समेत सभी बारह प्रत्याशियों का रास्ता साफ
BREAKING उत्तर प्रदेश

MLC चुनाव- महेश शर्मा का नामांकन खारिज, दिनेश शर्मा, अश्वनी त्यागी समेत सभी बारह प्रत्याशियों का रास्ता साफ

Jan 19, 2021
Spread the love

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिये होने वाले चुनाव में सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी महेश शर्मा का नामांकन खारिज होने के बाद अब तस्वीर साफ हो गयी है। यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब भाजपा व सपा से कौन कौन विधान परिषद में जा रहा है। बताया जा रहा है कि  निर्दलीय प्रत्याशी महेश शर्मा के नामांकन पत्र में प्रस्तावक के तौर पर किसी भी विधायक के हस्ताक्षर नहीं थे, जिसके चलते उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी गई। इसके साथ ही सभी बारह प्रत्याशियों के निर्दलीय चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी के 10 उम्मीदवार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा, गोविन्द नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति, सुरेन्द्र चौधरी और लक्ष्मण आचार्य निर्विरोध चुन लिये जाएंगे. वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी की भी जीत तय मानी जा रही है. बीजेपी की जीत के बाद विधान परिषद में पार्टी का संख्या बल बढ़ेगा लेकिन बहुमत से फिर भी दूर रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *