मेरठ में फायरिंग की सूचना पर भाजपा पार्षद के बेटे को पुलिस ने धुना, हंगामा
-फायरिंग व मारपीट की सूचना पाकर पहुंची थी पुलिस
-पार्षद पुत्र को मारपीट कर गाड़ी में डाला
-क्षेत्रीय लोगों व समर्थकों का गंगानगर थाने पर हंगामा
-फायरिंग की सूचना गलत निकली- एसओ गंगानगर
मेरठ। गंगानगर इलाके में फायरिंग की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ लिया और पिटाई करते हुए थाने ले आये। इस युवक ने बताया था कि वह क्षेत्रीय पार्षद गुलबीर सिंह उर्फ पप्पू का बेटा है लेकिन आरोप है कि उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे पीटा गया। भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट की सूचना जैसे ही लोगों को लगी सभी गंगानगर थाने पहुंच गये। भीड़ मारपीट करने वाले दरोगा के निलंबन व एसओ गंगानगर से इस प्रकरण के लिये माफी मांगने की जिद पर अड़े थे। जब ऐसा नहीं हुआ तो सभी थाने के बाहर ही दरी बिछा कर धरने पर बैठ गये। यहां पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाये गये।
घायल छात्र आदर्श चौधरी ने बताया कि कुछ युवकों ने उससे मारपीट की और फायरिंग की। इस घटना में लेकिन पार्षद का बेटा नहीं था। उधर, गंगानगर एसओ रिशीपाल सिंह ने बताया फायरिंग की सूचना गलत थी, मेडिकल में भी मारपीट आयी है।