देवप्रयाग में बादल फटने से तबाही, आईटीआई भवन भी जमीदोज हुआ
BREAKING Firstbyte update राष्ट्रीय

देवप्रयाग में बादल फटने से तबाही, आईटीआई भवन भी जमीदोज हुआ

May 11, 2021
Spread the love

 

-फिलहाल जान माल हानि की खबर नहीं

-शाम पांच बजे बादल फटा

-मलबा आने से मुख्य बाजार की दुकानों को नुकसान

 

देवप्रयाग। उत्तराखंड के देवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से भारी तबाही के संकेत मिले हैं। कई भवन जमीदोज हो गये हैं , आईटीआई का भवन भी पूर्णत ध्वस्त हो गया है। बादल फटने की यह घटना शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर हुई। इससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है।

वहीं, संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है। जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं है। कोरोना कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद थी। लेकिन फिर भी टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। तीन मई को चमोली जिले के घाट ब्लाक में बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन अलग-अलग जगहोंं पर बादल फटने की घटना से घाट बाजार में तबाही मच गई थी। मलबे में 30 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि 25 दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान नष्ट हो गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *