कहां हैं पुलिस सदैव तत्पर, छेड़छाड़ में भी कार्रवाई नहीं-पूनम पंडित
Firstbyte update उत्तर प्रदेश मेरठ

कहां हैं पुलिस सदैव तत्पर, छेड़छाड़ में भी कार्रवाई नहीं-पूनम पंडित

Jul 10, 2021
Spread the love
किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आयी थी पूनम पंडित
अपनी तेजतर्रार व स्पष्ट शैली के कारण रहती हैं चर्चा में
दो माह पूर्व हुई थी छेड़छाड़, नहीं हुई कोई कार्यवाही
पुलिस कप्तान से मिलने के लिये करना पड़ा लंबा इंतजार

मेरठ। किसान आंदोलन के दौरान अपनी सीधी बात नो बकवास जैसी तेजतर्रार कार्यशैली के चलते चर्चा में आई पूनम पंड़ित आज एक बार फिर से चर्चा में आ गई। इस बार चर्चा का कारण मेरठ में एक युवक द्वारा की गई छेड़छाड़ , उस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करना, एसएसपी से मिलने  की कोशिश करने पर 90 दिन का पाठ पढ़ाये जाना बना। पूनम पंडित पुलिस कप्तान से मिलने आई थी लेकिन पीआरओ ने कह दिया कि एफआईआर दर्ज होने के 90 दिन बाद ही कार्यवाही न होने की कोई शिकायत की सकती है। पूनम का कहना है कि पुलिस सदैव तैयार कहा जाता है लेकिन यदि हर आम आदमी को तीन घंटे इंतजार करने के लिये कहा जायेगा तो क्या होगा।

( यह भी देखिये  https://www.youtube.com/watch?v=7OMyExOltqo  )

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *