Firstbyte update मेरठ आस-पास

चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बढ़ाई मुख्य, बैक पेपर फॉर्म भरने की तिथि

Mar 14, 2022
Spread the love
  • 24 मार्च तक यूनिवर्सिटी में जमा कराने होंगे फॉर्म

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा और बैक पेपर परीक्षा के फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 21 मार्च तक ऑनलाइन इन परीक्षाओं के फार्म भर सकते हैं। 24 मार्च तक फार्म यूनिवर्सिटी में जमा करने होंगे।

बताया गया है कि यह फैसला होली और चुनाव को देखते हुए विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में लिया है। विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस में संचालित एनुअल प्रणाली के बीलिब, बीएफए, बीपीई, बीएससी बायोटेक, बीएससी ऑनर्स बायोटेक, बीएससी माइक्रोबायॉलॉजी, बीएमएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग, एमपीटी, एमओटी, एमएससी इन नर्सिंग सहित बीएमबीआरडीआईटी सहित अन्य कोर्स की मुख्य और बैक पेपर परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए छात्रों को यह सहूलियत दी है। विश्वविद्यालय ने सोमवार को परीक्षा फॉर्म की तारीख बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। इन सभी कोर्स की परीक्षाएं अप्रैल 2022 में होंगी।

इन कोर्स की पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष की मेन परीक्षा, बैक पेपर और छूटी हुई परीक्षा देने वाले छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। छात्र सीसीएसयू की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 21 मार्च तक भर सकते हैं। भरे हुए फॉर्मों को छात्रों को अपने कॉलेज में 22 मार्च तक जमा करने होंगे। कॉलेज को इन फॉर्मों को 24 मार्च तक विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा। 24 मार्च के बाद मिलने वाले फॉर्म को विश्वविद्यालय स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *