नीरव मोदी की हांगकांग में 253 करोड़ की संपत्ति ईडी ने अस्थायी रूप से जब्त की
Delhi / NCR Latest देश-विदेश

नीरव मोदी की हांगकांग में 253 करोड़ की संपत्ति ईडी ने अस्थायी रूप से जब्त की

Jul 22, 2022
Spread the love

प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) से जुड़ी कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा रकम समेत कुल 253.62 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। यह सभी चल संपत्ति हांगकांग में है और धन शोधन जांच के तहत इन्हें जब्त किया गया है।

केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि हांगकांग में नीरव मोदी समूह की कुछ संपत्ति की पहचान रत्न और जेवरात के रूप में की गई है जो निजी ‘वॉल्ट’ में रखे हुए हैं। इसके साथ ही, वहां बैंक खातों में रखी गई रकम के बारे में भी पता चला है। इन्हें धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया है। नीरव मोदी अभी ब्रिटेन की एक जेल में कैद है। वह दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

बता दें कि 50 वर्षीय नीरव मोदी इस वक्त यूके जेल में बंद है। उसने पीएनबी बैंक धोखाधड़ी के मामले में ₹6,498.20 करोड़ के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत ईसीआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *