मोरबी पुल हादसे में अब तक 141 की मौत, कांग्रेस ने कहा भाजपा सरकार जिम्मेदार
BREAKING Firstbyte update राष्ट्रीय

मोरबी पुल हादसे में अब तक 141 की मौत, कांग्रेस ने कहा भाजपा सरकार जिम्मेदार

Oct 31, 2022
Spread the love
  • मोरबी सस्पेंशन पुल गिरने से बड़ा हादसा
  • मोदी ने किया मृतकों के परिजनों को दो दो लाख देने का एलान
  • घायलों को इलाज के लिये दिये जायेंगे पचास हजार
  • कांग्रेस ने पूछा 26 अक्टूबर को मरम्मत के बाद कैसे टूट गया पुल ?
  • पुल टूटना दैवीय घटना है या धोखाधड़ी का कृत्य-दिग्विजय सिंह

गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 141 हो गई है। राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो दो लाख जबकि घायलों को पचास हजार रुपये की मदद का एलान किया है। वहीं कांग्रेस ने दुख व्यक्त करते हुए सवाल खड़ा किया है कि जब ये पुल 26 अक्टूबर को ही मरम्मत के बाद खोला गया तो पुल कैसे गिर गया?’’इसका जवाब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व मोरबी विधायक व मंत्री बृजेश मेरजा को देना होगा। इस मामले में आईपीसी की धारा गैर इरादतन हत्या (304,308,114) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम अन्य नेताओं ने रविवार को दुख जताया है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव मदद करने को कहा है लेकिन, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और रणदीप सुरजेवाला ने इसे ‘‘मानव निर्मित त्रासदी बताया.’’  भाजपा सरकार ने ‘फिटनेस सर्टिफिकेट’ के बग़ैर पुल को जनता के इस्तेमाल के लिये खोलने की इजाज़त कैसे दी? क्या ये चुनाव आचार संहिता लगने से पहले आनन फ़ानन में कर वोट बटोरने के लिये किया गया? पुल की मरम्मत का काम कंपनी/ट्रस्ट को कैसे दिया गया? क्या उनका भाजपा से कनेक्शन (संबंध) है?’’

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में मरने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से ​​दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार मोदी ने घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात भी की. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और हर संभव मदद की जा रही है.’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *