Meerut: भयंकर हादसे के चलते कार बनी आग का गोला, ये थी हादसे की वजह
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

Meerut: भयंकर हादसे के चलते कार बनी आग का गोला, ये थी हादसे की वजह

Nov 1, 2022
Spread the love
  • देर रात खड़ी कार में करंट उतरने से कार बनी आग का गोला
  • नूर नगर की पुलिया के पास खड़ी थी कार
  • बिजली विभाग की बताई जा रही बड़ी लापरवाही
  • सूचना के काफी देर बाद पहुंची दमकल की गाड़ी

थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में कार बनी आग का गोला। लिसाड़ी गेट के नूर नगर की पुलिया का मामला। बता दे इंडिगो कार नूर नगर की पुलिया के पास खड़ी थी। देर रात इस इंडिगो कार में करंट उतरने की वजह सामने आई है जिसके चलते कार आग का गोला बन गई। कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। इसमें सारी लापरवाही बिजली विभाग की बताई जा रही है। आग लगने की सूचना के काफी देर बाद दमकल विभाग की गाड़ियां घटनाक्रम पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग व दमकल को सूचना दी उसके काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *