मेरठ में हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी, सूखी नहर में पड़ा पाया गया
BREAKING Firstbyte update मेरठ

मेरठ में हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी, सूखी नहर में पड़ा पाया गया

Feb 11, 2023
Spread the love

मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को अचानक बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। यह हैंड ग्रेनेड गंग नहर के पास पड़ा पाया गया है। एक युवक ने उसे पड़े देखा था जिसके बाद यह अफवाह फैल गई कि इलाके को उड़ाने के लिये यह बम वहां फेंका गया है। पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को बम निरोधक दस्ते की मदद से कब्जे में लेकर सुरक्षित रख लिया है। जांच जारी है।

हैंड ग्रेनेड मिलने की अफवाह फैलते ही किसी ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दे दी थी। दरअसल,  एक युवक ने गंगनहर लोधीपुरा झाल के पास बम देखा। युवक की सूचना पर वहां अन्य लोग पहुंचे। देखा तो गंगनहर जो इस समय सूखी है उसमें लोधीपुर के पास बने पुल के नीचे पत्थरों में एक बम दिखा। बम देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। फौरन 112 पर बम होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को कब्जे में लेकर सुरक्षित रख लिया। बम कहां से आया इसकी पुलिस जांच कर रही । पुलिस ने इससे पूर्व बम निरोधक दस्ते की मदद से सेफ्टी केच व पिन लगे बम को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में ले लिया। हैंड ग्रेनेड पर एक धुंधला सा नंबर भी लिखा है जो जंग लगने के कारण साफ पढ़ा नहीं जा रहा है।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *