केएमसी  कॅालेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइसेज में हुआ लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह
मेरठ

केएमसी  कॅालेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइसेज में हुआ लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह

Apr 13, 2023
Spread the love

केएमसी  काॅलेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइसेज में बीएमसी नर्सिंग, जीएनएम व एएनएम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ व मोदीनगर विधायक डा मंजू सिवाच ने कहा कि कोरोना काल में नर्सेज ने अपनी उपयोगिता को एक बार फिर से साबित कर दिखाया है। मरीज के लिये जो कार्य परिजन करते हुए हिचकिचाते हैं, उसे नर्सेज बखूबी निभाती आ रही हैं। वहीं संस्था के चेयरमैन डा.सुनील गुप्ता ने कहा कि यदि ईमानदारी व मेहनत से अपने दायित्व का निर्वाह किया जाए तो पैसा तो खुद चलकर आता है। मानवता सबसे पहले व सबसे ऊपर है यह नर्सेज साबित कर रही हैं। केएमसी कालेज से पास आउट बच्चों ने देश भर में अपनी समाज सेवा व मानवता का  लोहा मनवा दिया है।

मुख्य अतिथि डा.मंजू सिवाच को सम्मानित करते चेयरमैन डा. सुनील गुप्ता। First Byte.tv
मुख्य अतिथि डा.मंजू सिवाच को सम्मानित करते चेयरमैन डा. सुनील गुप्ता। First Byte.tv

बागपत रोड स्थित कालेज में इससे पूर्व बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इससे पूर्व लाला लाजपत राय स्मारक मेडिक कालेज के प्रधानाचार्य डा़. आरसी गुप्ता, मुख्य अतिथि विधायक मजू सिवाच, डा. सुनील गुप्ता, डा. प्रतिभा गुप्ता , डा तनय गुप्ता, डा अंशुल बंसल व निदेशिका संध्या सिसौधिया ने दीप प्रजव्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च करते हुए मानवता की सेवा की शपथ ली। यह  वह भावुक पल था जिसने वहां मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया।

मेरठ मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा.आरसी गुप्ता को सम्मानित करते चेयरमैन डा. सुनील गुप्ता। First Byte.tv
मेरठ मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा.आरसी गुप्ता को सम्मानित करते चेयरमैन डा. सुनील गुप्ता। First Byte.tv

इस दौरान पर्यावरणविद् डा. मधु वत्स,  जल संरक्षण के लिये कार्यरत सारथी संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडेय, रितु भारती आदि को सम्मानित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग छात्र छात्राओं ने बेहद आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  देश के विभिन्न राज्यों की छटा बिखरते हुए छात्र छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम भी खासे सराये गये। रंगारंग कार्यक्रम में  डा गुरप्रीत कौर, जेबा आजम त्यागी, ऐलन क्लेनंसी, अनुभव जैकब, श्वेता चौधरी, पिंकी सैनी, नूतन शर्मा, सीमा चिकारा, रवि कुमार सिंह, साक्षी जलोत्रा, आरती ने भागीदारी की।  संचालन पलक सोनकर व अनमोल जर्विस ने किया।

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *