मोदी व योगी राष्ट्र की जरूरत, अमित अग्रवाल को पंजाबी समाज देगा भरपूर समर्थन-ढींगरा
- भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
- पूरे विधिविधान व हवन पूजन संग हुआ कार्यालय शुरू
- रमेश ढींगरा ने भाजपा का पटका पहन ली भाजपा की सदस्यता
- अमित अग्रवाल को की तन मन धन से चुनाव लड़ाने की घोषणा
- पंजाबी समाज में खास स्थान है रमेश ढींगरा का
भाजपा से कैंट विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अमित अग्रवाल के मुख्य चुनाव कार्यालय का आज पूरे विधि विधान से आबूलेन पर शुभारंभ हो गया। शुभारंभ समारोह का मुख्य आकर्षण तीन बार के प्रत्याशी रहे पंजाबी नेता रमेश ढींगरा रहे। रमेश ढींगरा को भाजपा का पटका पहनाते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। रमेश ढींगरा होटल व्यवसायी हैं और पंजाबी समाज में विशेष दखल रखते हैं। जाहिर तौर पर इसका सीधा लाभ भाजपा व कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल को मिलेगा।

आबूलेन पर मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ की शुरूआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने की।


इस मौके पर पंजाबी नेता रमेश ढींगरा ने कहा कि मोदी व योगी इस वक्त राष्ट्र की जरूरत हैं, वह पंजाबी समाज को पार्टी से जोड़ने के साथ ही अमित अग्रवाल की समाज की तरफ से जीत सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे। वह तन मन धन से भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ायेंगे। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ,पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया ,विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ,अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश चंद ऋतुराज ,महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल समेत अमित अग्रवाल ने हवन पूजन किया। इस अवसर पर राजदीप गुप्ता ,अंकित सिंघल, राज कुमार सोनकर, अजय गुप्ता ,संजीव रस्तोगी, विवेक रस्तोगी आदि मौजूद रहे।