BREAKING Firstbyte update उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी ने एमएलसी के प्रत्याशी मैदान में उतारे

Mar 20, 2022
Spread the love

नामांकन के आखिरी दिन से पहले आज समाजवादी पार्टी ने स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव के लिये अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। घोषित की गयी सूची में प्रथम चरण में 28 और द्वितीय चरण में 6 प्रत्याशियों के नाम हैं. सपा ने दो सीटें ( बुलंदशर और मेरठ-गाजियाबाद) जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल को दी है.

सपा ने मुरादाबाद-बिजनौर सीट से अजय प्रताप सिंह, रामपुर-बरेली सीट से मशकूर अहमद, बदायूं से सिनोज कुमार शाक्य, पीलीभीत-शाहजहांपुर से अमित कुमार, हरदोई से रजीउद्दीन, खीरी से अनुराग वर्मा, सीतापुर से अरुणेश कुमार, लखनऊ-उन्नाव से सुनील कुमार सिंह, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर, सुल्तानपुर से शिल्पा प्रजापति, बाराबंकी से राजेश कुमार, बहराइच से अमर और आजमगढ़-मऊ से राकेश कुमार, गाजीपुर से भोला नाथ शुक्ला, जौनपुर से मनोज कुमार, वाराणसी से उमेश, मिर्जापुर-सोनभद्र से रमेश सिंह, इलाहाबाद से वासुदेव यादव और बांदा-हमीरपुर से आनंद कुमार त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *