एनसीआर मेडिकल कालेज में निशुल्क जांच शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस नालपुर-खरखौदा, हापुड़ रोड, मेरठ में बुधवार को निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें आसपास के करीब 1463 लोगों ने भाग लेते हुए अपनी जांच कराई।
संस्थान के महानिदेशक डॉ. अश्वनी शर्मा एवं डॉ. शिवानी अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी ऐसे तीन कैम्प प्रत्येक माह लगने का निर्णय लिया गया है।

आज कैम्प में भर्ती हुए सभी मरीजों की सर्जरी, इलाज, जाँच, दवाइयां सब फ्री रहेंगी। कैम्प में आस-पास के लगभग 1463 लोग आये जिसमे से 129 लोग भर्ती हुए। कैम्प में 62 छोटे व बडे ऑप्रेशन किये गये।