साजिद लाइव हत्याकांड में चार अन्य भी गिरफ्तार
मेरठ। तारापुरी में बीच सड़क पर चाकुओं से साजिद की हत्या करने वाले चाचाओं की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में लिप्त चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते रविवार को साजिद की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का लाइव वीडियो वायरल होने से हडंकप व सनसनी फैल गई थी। इतना ही नहीं, इस जघन्य हत्याकांड की गूंज लखनऊ पंचम तल तक सुनाई दी थी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिये थे।
दो दिन पूर्व पुलिस ने चाचा शहजाद व नौशाद को भी गिरफ्तार कर लिया था। शहजाद ने ही साजिद को चाकुओं से गोदा था। पुलिस से भागने की फिराक में हुई मुठभेड़ में चाचा शहजाद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। आज पुलिस ने जावेद उर्फ बबलू पुत्र हाजी सलीमुददीन निवासी घंटे वाली गली फिरोजनगर लिसाडी गेट, अकरम मलिक पुत्र हाजी सत्तार निवासी गढी मौहल्ला मस्जिद के पास कस्बा व थाना पिलखुवा हापुड, मौ0 इरशाद पुत्र हाजी अकबर निवासी रार्धना वाली गली अल्वी नगर थाना लिसाडी गेट, हाल पता तिरपाल फैक्ट्री मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली और साबिर अली पुत्र अलीहसन निवासी मदरसे वाली गली ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा मेरठ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।