अंकिता हत्याकांड : पुलकित के पिता व भाई भाजपा से निष्कासित,योगी की बुलडोजर नीति पहुंची उत्तराखंड
- 18 सितम्बर को अंकिता अचानक हो गयी थी गायब
- अगले दिन ही रिसॅार्ट संचालक पुलकित आर्य ने करा दी गुमशुदगी दर्ज
- भाजपा के पूर्व मंत्री विनोद आर्या का बेटा है पुलकित आर्या
- रिसॅार्ट के भेद खुलने के डर से की गई अंकिता की हत्या
- यूपी के बुलडोजर नीति पहुंची उत्तराखंड भी
- पुलकित की फैक्ट्री में गुस्साये लोगों ने लगाई आग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर नीति प्रदेश की सीमा से बाहर निकल गयी है। मध्यप्रदेश के बाद बीती रात उत्तराखंड में भी बुलडोजर हरकत में आ गया। प्रदेश की राजनीति में उबाल लाने वाले अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजॅार्ट पर बीती रात बुलडोजर चला दिया गया। इतना ही नहीं विपक्ष द्वारा भाजपा नेता के बेटे की करतूत बताते हुए की जा रही फजीहत से बचने के लिये भारतीय जनता पार्टी ने पुलकित के पिता पूर्व मंत्री विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उत्तराखंड की राजनीति में एकाएक आये उबाल को शांत करने के लिये ही भाजपा व सीएम पुष्कर धामी त्वरित एक्शन में लगे हुए हैं। एसआईटी जांच भी गठित कर दी गई है। इस बीच, गुस्साये लोगों ने पुलकित की फैक्ट्री में आग लगा दी है।
दरअसल, गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिसॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या रिसॅार्ट के संचालक व उसके दोस्तों ने मिलकर कर दी थी। अंकिता का शव भी बरामद हो गया है। पुलिस ने भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलकित आर्य ने ही अंकिता भंडारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला से लक्ष्मण झूला पुलिस को ट्रांसफर होते ही यह मामला सुलझकर सामने आ गया।
बीते दिवस ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को लेकर कोटद्वार न्यायालय जा रही जीप को गंगा भोगपुर के आक्रोशित लोगों ने रोक लिया। लोगों ने जीप के शीशे तोड़कर आरोपियों के कपड़े फाड़ दिए और उनकी पिटाई कर दी। भीड़ ने गाड़ी को पलटने की भी कोशिश की। पुलिस को हलका बल प्रयोग कर भीड़ को काबू में करना पड़ा।
पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत राजस्व क्षेत्र गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिसॉर्ट में श्रीकोट गांव, पट्टी नांदलस्यूं, जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भण्डारी 19 पुत्री वीरेंद्र सिंह भण्डारी बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। बीती 18 सितंबर को वह लापता हो गई। 19 सितंबर को रिसॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी। राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मामला तूल पकडे जाने पर डीएम पौड़ी ने बीती 22 सितम्बर को यह मामला लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/