उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

फौजी पर हमला करने वाले आरोपियों पर नही होगी कार्यवाही, पुलिस ने किया इंकार

Oct 29, 2022
Spread the love
  • मेरठ पुलिस का फौजी के साथ अभद्र व्यवहार
  • मेरठ पुलिस करती है बेगुनाह फौजियों से मारपीट
  • फौजी पर 7–8 लडको ने बोला था हमला , कोई कार्यवाही नही हुई
  • फौजी के आरोपी खुले घूम रहे, सालावा पुलिस ने किया कार्यवाही से इंकार

मेरठ के ग्राम सालावा के निवासी फौजी शिवम सोम ने अपने ही गांव के लड़के राजा सोम को पैर के ऑपरेशन के दौरान ₹1लाख उधार दिए थे। पैसे वापस मांगने पर राजा सोम ने फौजी शिवम सोम और उनके भाई पर 7–8 लडको के साथ मिलकर हमला बोल दिया। बता दें लडको के साथ मिलकर फौजी शिवम और उनके भाई पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। चाकू से किया गया वार इतना खतरनाक था की चाकू का आधा हिस्सा कमर में ही रह गया। जिसके बाद सरधना थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमे राजा और जसवीर हिरासत में लिए गए लेकिन अभी तक बाकी के 6 मुजरिम खुले घूम रहे है इसके लिए फौजी शिवम सोम सलावा चौकी के इंचार्ज गजेंद्र सिंह के पास पहुंचे और उनसे 6 मुजरिमों को पकड़ने की अपील की जिसपर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह फौजी शिवम सोम से अभद्र व्यवहार करते हुए साफ कह दिया की इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं की और गंदी गंदी गालियां दी मारपीट की और अंदर बंद कर दिया ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *