मेरठ: कंकरखेड़ा में बाइकसवारों ने की वृद्ध दंपत्ति से 3 लाख की लूट
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ: कंकरखेड़ा में बाइकसवारों ने की वृद्ध दंपत्ति से 3 लाख की लूट

Apr 25, 2023
Spread the love
  • मेरठ में चोर और लुटेरों के हौंसलें बुलंद
  • वृद्ध दंपत्ती से तीन लाख की लूट
  • पोती की शादी के लिये बैंक से निकाले थे पैसे
  • दो पल्सर सवारों ने अंबेडकर रोड पर की लूट
  • कंकरखेड़ा थाना के रामनगर इलाके का मामला

मेरठ के कंकरखेड़ा में पल्सर सवार दो बदमाशों ने वृद्ध दंपत्ति को निशाना बनाते हुए 3 लाख की लूट को अंजाम दिया। पीड़ित बुजुर्ग उनके पीछे भागे लेकिन आरोपी फरार हो गये। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गये है उसी के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी है।

मेरठ पुलिस लुटेरों के कई गैंग पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन फिर भी लूट, डकैती और चोरी की घटनाओं में इज़ाफा हो रहा है। अब आज की घटना ही देख लीजिये बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध दंपत्ती को निशाना बनाते हुए 3 लाख रू की लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये।

दरअसल, कंकरखेड़ा थाना के रामनगर इलाके के रहने वाले दीगम्बर दत्त शर्मा की पोती की शादी 25 जून को तय की गई है। वे आज दोपहर पोती की शादी के लिये शिव चैक स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 3 लाख रूपये निकाल कर ऑटो से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपनी गली के बाहर अंबेडकर रोड पर उतरे पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आये और उनका पैसों का थैला छीन कर मार्शल पिच की तरफ भाग गए। दिगंबर दत्त शर्मा ने शोर मचाया तो कई लोग उनके पीछे भागे मगर तब तक बदमाश भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक के कैमरे में कैद हो गये है उसी के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

दिगम्बर दत्त ने बताया कि वह 2011 में 510 आर्मी वर्कशॉप से रिटायर्ड हैं। 25 जून को उनकी पोती भावना की शादी है उसके लिये वह बैंक से 3 लाख रू निकाल कर ला रहे थे। लेकिन वह पैसे लेकर घर पहुंचते उससे पहले ही उनके घर से कुछ ही कदम की दूरी पर दो पल्सर सवार लुटेरों ने पैसों का थेला लूट लिया। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग इक्ट्टा हुए व बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन आरोपी पकड़ में न आ सके और मार्शल पिच की तरफ भाग निकले। दिगम्बर दत्त ने बताया उनको इस बात का जरा भी आभास नहीं हुआ कि कोई बैंक से लेकर घर तक उनका पीछा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *