मेरठ बसपा पार्षद प्रतियाशी की हार पर विपक्षियों ने बांटी मिठाईयां, हुआ विवाद चले पत्थर
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ बसपा पार्षद प्रतियाशी की हार पर विपक्षियों ने बांटी मिठाईयां, हुआ विवाद चले पत्थर

May 15, 2023
Spread the love
  • चुनाव में मिली हार पर विपक्षियों ने मनाया जश्न
  • बसपा पार्षद प्रत्याशी को मिली थी 7 वाटों से हार
  • हार पर विपक्षियों ने बांटी मिठाईयां, नांच कर मनाया जश्न
  • गुस्साए बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने किया विराध
  • विरोध ने लिया हंगामे का रूप, जमकर हुई पत्थरबाजी
  • थाना खरखौदा क्षेत्र अंतर्गत जली कोठी वार्ड 65 का मामला

काफी अरसे बाद ऐसा देखने को मिला है जब किसी पार्टी की हार पर विपक्षी पार्टी ने मिठाइयां बांटी हों। जश्न मनाया हो, लेकिन देखते ही देखते हार के इस जश्न ने भारी विवाद का रूप ले लिया। दोनों पार्टियों के समर्थक आमने सामने आ गये व जमकर पथराव हुआ छतों से बोतलें चलीं। कई घरों के शीशे टूटे, दहशत के मारे लोगों ने दुकानें बंद कर दी, कई लोग घायल हो गये। सूचना पाकर तीन थानों की पुलिस पहुंची व किसी तरह मामला शांत कराकर लगभग 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला थाना खरखौदा क्षेत्र अंतर्गत जली कोठी वार्ड 65 का है। यहां से बसपा के पार्षद प्रत्याशी रहे तुफैल 7 वोटों से हार गये। उनकी हार का जश्न कांग्रेस समर्थक इरफान प्रधान ने मिठाइयां बाटकर मनाया। इतना ही नहीं इरफान ने अपने बेटे संग तुफैल की दुकान के सामने पहुंचकर जश्न मनाते हुए खूब आतिश्बाज़ी भी की। जब तुफैल और उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया तो दानों पक्षों में कहासुनी हो गई जिसने मारपिटाई का रूप ले लिया। देखते ही देखते लात घुसों की मारपिटाई ने पत्थरबाजी का रूप ले लिया। पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोग दहशत में आकर घरों में घुस गये। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी।

सूचना पर सीओ कोतवाली अमित राॅय तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और मामाला शांत कराया व इरफान प्रधान के बेटे अरसम सहित तुफैल के एक समर्थक को हिरासत में ले लिया। साथ ही 20 से ज्यादा आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ ने आरोपितों को जल्इ गिरफ्तार करने की बात कही है। इस बारे में एसपी सिटी पीयूष सिंह ने यह जानकारी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *